Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी की किताब के कुछ पन्ने पलट मैं दो पल फिर स

ज़िन्दगी की किताब के कुछ पन्ने पलट 
मैं दो पल फिर से उसके साथ जी लेता हूँ ।

गुमसुम सा हूँ जिसके बिना यहाँ
मैं फिर से उसका नाम कह लेता हूँ ।

बड़ी दर्द भरी है अब ये मेरी किताब
बस उसकी खातिर ये दर्द मैं हर बार सह लेता हूँ ।

किसी ज़हर से कम नही इश्क़ का यह प्याला
पर उसके नाम का ये जहर मैं हर बार पी लेता हूँ ।। #yqbaba #yqdidi #hindi #wordship #zindagi_ki_kitaab
ज़िन्दगी की किताब के कुछ पन्ने पलट 
मैं दो पल फिर से उसके साथ जी लेता हूँ ।

गुमसुम सा हूँ जिसके बिना यहाँ
मैं फिर से उसका नाम कह लेता हूँ ।

बड़ी दर्द भरी है अब ये मेरी किताब
बस उसकी खातिर ये दर्द मैं हर बार सह लेता हूँ ।

किसी ज़हर से कम नही इश्क़ का यह प्याला
पर उसके नाम का ये जहर मैं हर बार पी लेता हूँ ।। #yqbaba #yqdidi #hindi #wordship #zindagi_ki_kitaab