Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा प्यार मेरे मन में नित्त नए-नए एहसासों को भर ख

तेरा प्यार मेरे मन में नित्त नए-नए एहसासों को भर ख्वाब सजाता है।
‌भूल जाते हैं सारी दुनियां को हम, तेरा प्यार ऐसा दीवाना बना देता है।
तेरे प्यार का स्पर्श, मेरे सारे सोए जज्बातों को जगा मन बहका देता है।
खो जाते हैं हम बस तुझमें ही,जब तू बाहों में लेकर अपना बना लेता है
 #hnh_EkSoch
#hnh_navin
#hnh2lwm
#hnhweek4_Day1
#hushnhums
Topic- Love
Prompt- स्पर्श
4-lines
तेरा प्यार मेरे मन में नित्त नए-नए एहसासों को भर ख्वाब सजाता है।
‌भूल जाते हैं सारी दुनियां को हम, तेरा प्यार ऐसा दीवाना बना देता है।
तेरे प्यार का स्पर्श, मेरे सारे सोए जज्बातों को जगा मन बहका देता है।
खो जाते हैं हम बस तुझमें ही,जब तू बाहों में लेकर अपना बना लेता है
 #hnh_EkSoch
#hnh_navin
#hnh2lwm
#hnhweek4_Day1
#hushnhums
Topic- Love
Prompt- स्पर्श
4-lines