Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये सूखे नैन झूठे है, मुझे घर याद आता है, कुछ बहान

ये सूखे नैन झूठे है, मुझे घर याद आता है,

कुछ बहानो से ही बरसने दो नैनो को,
यूँ अल्फ़ाज़ मुकर जाते है, हाल ए दिल कहने से,
नम आंखों को कहने दो, खुश नही है सबसे दूर रहने से,

माँ परेशान न हो , मैं आँसू नही बहाता,
मन चीख रहा है अंदर से कुछ कह नही पाता,
manjeet1388

Manjeet

New Creator

ये सूखे नैन झूठे है, मुझे घर याद आता है, कुछ बहानो से ही बरसने दो नैनो को, यूँ अल्फ़ाज़ मुकर जाते है, हाल ए दिल कहने से, नम आंखों को कहने दो, खुश नही है सबसे दूर रहने से, माँ परेशान न हो , मैं आँसू नही बहाता, मन चीख रहा है अंदर से कुछ कह नही पाता, #rain #कविता

227 Views