Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखी है एक शायरी तेरे नाम, तुझे याद करूं मैं अब सु

लिखी है एक शायरी तेरे नाम,
तुझे याद करूं मैं अब सुबह-ओ-शाम,
तुम तो ईद का चाँद हो गये हो,
दुनिया में दिखते नहीं हो तुम आम,
कहाँ छुप कर बैठे हो तुम अब तक,
मैं न तेरा नाम जानूं, न ग्राम।
लगता है कि अब तक भी नहीं पहुँचा,
तेरे दिल तक मेरे दिल का पयाम।
तेरे आने की उम्मीद है अभी,
तेरा इंतिज़ार है मुझे अय्याम।

©Mandeep Grewal आम = सर्वव्यापक, सर्वसाधारण, आम लोग
ईद का चाँद होना = (someone) be rarely seen
ग्राम = गाँव, Village
पयाम = समाचार, ख़बर, संदेश
अय्याम = प्रतिदिन, रोज़
#Rose #Nojoto #nojotohindi #lovepoetry #loveshayari #ghazal #mandeepshayari
लिखी है एक शायरी तेरे नाम,
तुझे याद करूं मैं अब सुबह-ओ-शाम,
तुम तो ईद का चाँद हो गये हो,
दुनिया में दिखते नहीं हो तुम आम,
कहाँ छुप कर बैठे हो तुम अब तक,
मैं न तेरा नाम जानूं, न ग्राम।
लगता है कि अब तक भी नहीं पहुँचा,
तेरे दिल तक मेरे दिल का पयाम।
तेरे आने की उम्मीद है अभी,
तेरा इंतिज़ार है मुझे अय्याम।

©Mandeep Grewal आम = सर्वव्यापक, सर्वसाधारण, आम लोग
ईद का चाँद होना = (someone) be rarely seen
ग्राम = गाँव, Village
पयाम = समाचार, ख़बर, संदेश
अय्याम = प्रतिदिन, रोज़
#Rose #Nojoto #nojotohindi #lovepoetry #loveshayari #ghazal #mandeepshayari