क्या हो गया है मुझे मैं आधुनिकता में खो गया हूँ, बिल्कुल अकेला सा हो गया हूँ। दोस्तों से नहीं मुलाकातें होती है, सिर्फ हमारी अब बातें होती हैं। साथ पढ़ना, साथ खेलना, साथ मस्तियां करना भी अब भूल गया हूँ. ना जाने क्या हो गया है मुझे? मुस्कुराना भी अब मैं भूल गया हूँ. मैं बिल्कुल शांत सा हो गया हूँ। बचपन की यादें भी अब धुंधली हो गई है, परिवार से अब दूर हो गया हूँ। ना जाने क्या हो गया है मुझे. मैं बिल्कुल अकेला सा हो गया हूँ। ©Evelyn Seraphina #Reality #writer #nojoto #hindi_quotes #Truth_of_Life