Nojoto: Largest Storytelling Platform

गृहिणी जो मजदूर समझ लिया खुद को तो

               गृहिणी 
जो मजदूर समझ लिया खुद को
तो घर को मन्दिर ना बना पाएंगे 
ये कोई मजबूरी नहीं है,ये हमारा घर है घर 
कोई किराए का मकान नहीं हैं ।।

यदि दिमाग में गलतफहमी का
कीड़ा घर कर गया तो महारानी होकर
नौकरानी समझकर तिल तिल
करके चिंता से मर जाएंगे 
दुनिया है हमारी ये बच्चे पति और परिवार 
ये अपने है अपने कोई पराये नहीं है।।

मेहनताना जो मांगा तो मजदूरी होगी
लाभ हानि सोचा तो व्यापार होगा ।
ये तो प्यार है प्यार जो हम देते हैं
तो बदले में भी प्यार और सम्मान पाते हैं।।✍️  
🎈👪🎈👪🎈👪🎈👪🎈👪

©Andaaz bayan 
  #Housewife