Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन है शुभ, शुभ घड़ी है आई, कार्तिक मास की सुबह है

दिन है शुभ, शुभ घड़ी है आई,
कार्तिक मास की सुबह है लायी।
महकती कलियां, गुलाबी सुबह,
चहकती चिडियों सी खिलखिलाती सुबह।
स्वच्छ, सुन्दर काया का वास, 
'पीयूष' बाबु का जन्मदिन है खास।
बच्चों से करते वो ढेर सारा प्यार,
उनकी प्रशंसा करे सारा संसार।
कठिनाइयों से घबराते नहीं, 
आसान रास्ता अपनाते नहीं।
माँ के प्यारे, पिता के दुलारे 
है सब के प्यारे' पीयूष 'हमारे।
हो जीवन में तरक्की अपरम्पार,
देते आशीष शुभ्र वचन अपार।

©Dr. SONI(PROFESSOR) Happy birthday to you Piyush
दिन है शुभ, शुभ घड़ी है आई,
कार्तिक मास की सुबह है लायी।
महकती कलियां, गुलाबी सुबह,
चहकती चिडियों सी खिलखिलाती सुबह।
स्वच्छ, सुन्दर काया का वास, 
'पीयूष' बाबु का जन्मदिन है खास।
बच्चों से करते वो ढेर सारा प्यार,
उनकी प्रशंसा करे सारा संसार।
कठिनाइयों से घबराते नहीं, 
आसान रास्ता अपनाते नहीं।
माँ के प्यारे, पिता के दुलारे 
है सब के प्यारे' पीयूष 'हमारे।
हो जीवन में तरक्की अपरम्पार,
देते आशीष शुभ्र वचन अपार।

©Dr. SONI(PROFESSOR) Happy birthday to you Piyush
sumankumar5999

Dr SONI

Silver Star
New Creator