Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथ पकड़ तू जरा सात जनम साथ चल जाउंगी हामी तो भर

हाथ पकड़ तू जरा
सात जनम साथ चल जाउंगी

हामी तो भर संग जीने मरने की
आखिर सांस तक वफ़ा निभाऊंगी

मोहब्बत निभाऊंगी कुछ ऐसे
हर हद्द से मै गुजर जाउंगी

भाए ना अब गीत ग़ज़ल
तेरे प्यार के नगमे गुनगुना ऊंगी

सब कहते है पागल हूं मैं
पागलपन वाले इस इश्क को मै 
इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराऊंगी। #love#wafa#sath#saat janm
हाथ पकड़ तू जरा
सात जनम साथ चल जाउंगी

हामी तो भर संग जीने मरने की
आखिर सांस तक वफ़ा निभाऊंगी

मोहब्बत निभाऊंगी कुछ ऐसे
हर हद्द से मै गुजर जाउंगी

भाए ना अब गीत ग़ज़ल
तेरे प्यार के नगमे गुनगुना ऊंगी

सब कहते है पागल हूं मैं
पागलपन वाले इस इश्क को मै 
इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराऊंगी। #love#wafa#sath#saat janm
smitaishu8349

s....ishu

New Creator