Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं आपको एक कहानी सुना रहा हूं यह कहानी किसी राजा

मैं आपको एक कहानी सुना रहा हूं यह कहानी किसी राजा महाराजा या परी की नहीं है यह कहानी एक हकीकत है एक लड़का इसकी उम्र 20 साल थी वह अपने भाइयों के साथ बरेली शहर में सिलाई का काम करता था वह एक दिन किसी काम से अपने घर प्रामाणिक जब वापस काम पर गया तो उसके भाई ने उससे पूछा कुछ कुछ परेशान लग रहे हो उसने कहा दर्द है सर ने और कहां जब से घर से आया हूं जब से घबराहट और बेचैनी है मन में बुरे बुरे और डरावने विचार आ रहे हैं उसके भाई ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं कभी कभी ऐसा हो जाता है तुम आराम कर लो वह लेट गया फिर भी उसे सुकून नहीं मिला उसकी हालत और भी बिगड़ गई उसके भाई उसके लिए डॉक्टर के पास ले गए डॉक्टर को सारी बात उसके भाई ने बताई डॉक्टर ने उससे पूछा तुम्हारी यह हालत कब से है और कहां सब कुछ बता दो घबराओ मत कहां हमारी एक बहन हैं उनकी तबीयत भी खराब 2 सालों से है वह कहती हैं कि मेरे ऊपर किसी जादू या किसी का साया है उनके इलाज के लिए हमारे छोटे भाई ने अपने मदरसे से एक मौलाना साहब को बुलाया था उन्होंने उनके लिए दवा दुआ दोनों की जब मैं घर पर पहुंचा तब वह भी आई हुई थी मैंने पूछा तुम्हारी तबीयत अब कैसी है उन्होंने कहा मैं ठीक हूं फिर मैं थका हुआ था मैं जाकर लेट गया तभी मेरे मन में एक विचार आया जैसी बाजी की हालत है कहीं वैसा ही तो मेरे साथ तो नहीं हो जाएगा मैं सोचता रहा सोचता रहा मेरे सर ने दर्द शुरू हो गया तभी से मेरी तबीयत ऐसी है डॉक्टर ने उसके बाद सुनकर उसके भाई से कहा इन्हें डिप्रेशन हो गया है किसी के चक्कर में ना पड़े फिर दवा दे दी और कहा ज्यादा सोचना मत मैंने की कहानी इसलिए आपको सुनाई अगर ऐसी हालत आपके घर या दोस्तों में हो तो उसकी मदद करें ताकि वह ठीक हो जाए इसे अनदेखा ना करें यह एक मानसिक बीमारी है

©Faizan Saqlaini एक मानसिक बीमारी जिसका हमें पता भी नहीं होता है कब किसको हो जाए
#Hopeless
मैं आपको एक कहानी सुना रहा हूं यह कहानी किसी राजा महाराजा या परी की नहीं है यह कहानी एक हकीकत है एक लड़का इसकी उम्र 20 साल थी वह अपने भाइयों के साथ बरेली शहर में सिलाई का काम करता था वह एक दिन किसी काम से अपने घर प्रामाणिक जब वापस काम पर गया तो उसके भाई ने उससे पूछा कुछ कुछ परेशान लग रहे हो उसने कहा दर्द है सर ने और कहां जब से घर से आया हूं जब से घबराहट और बेचैनी है मन में बुरे बुरे और डरावने विचार आ रहे हैं उसके भाई ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं कभी कभी ऐसा हो जाता है तुम आराम कर लो वह लेट गया फिर भी उसे सुकून नहीं मिला उसकी हालत और भी बिगड़ गई उसके भाई उसके लिए डॉक्टर के पास ले गए डॉक्टर को सारी बात उसके भाई ने बताई डॉक्टर ने उससे पूछा तुम्हारी यह हालत कब से है और कहां सब कुछ बता दो घबराओ मत कहां हमारी एक बहन हैं उनकी तबीयत भी खराब 2 सालों से है वह कहती हैं कि मेरे ऊपर किसी जादू या किसी का साया है उनके इलाज के लिए हमारे छोटे भाई ने अपने मदरसे से एक मौलाना साहब को बुलाया था उन्होंने उनके लिए दवा दुआ दोनों की जब मैं घर पर पहुंचा तब वह भी आई हुई थी मैंने पूछा तुम्हारी तबीयत अब कैसी है उन्होंने कहा मैं ठीक हूं फिर मैं थका हुआ था मैं जाकर लेट गया तभी मेरे मन में एक विचार आया जैसी बाजी की हालत है कहीं वैसा ही तो मेरे साथ तो नहीं हो जाएगा मैं सोचता रहा सोचता रहा मेरे सर ने दर्द शुरू हो गया तभी से मेरी तबीयत ऐसी है डॉक्टर ने उसके बाद सुनकर उसके भाई से कहा इन्हें डिप्रेशन हो गया है किसी के चक्कर में ना पड़े फिर दवा दे दी और कहा ज्यादा सोचना मत मैंने की कहानी इसलिए आपको सुनाई अगर ऐसी हालत आपके घर या दोस्तों में हो तो उसकी मदद करें ताकि वह ठीक हो जाए इसे अनदेखा ना करें यह एक मानसिक बीमारी है

©Faizan Saqlaini एक मानसिक बीमारी जिसका हमें पता भी नहीं होता है कब किसको हो जाए
#Hopeless

एक मानसिक बीमारी जिसका हमें पता भी नहीं होता है कब किसको हो जाए #Hopeless