Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूछते रहते हैं मुझसे लोग अकसर यह सवाल ‘कैसा है कहि

पूछते रहते हैं मुझसे लोग अकसर यह सवाल
‘कैसा है कहिए न सरजू पार की कृष्ना का हाल’
उनकी उत्सुकता को शहरी नग्नता के ज्वार को
सड़ रहे जनतंत्र के मक्कार पैरोकार को
धर्म, संस्कृति और नैतिकता के ठेकेदार को
प्रांत के मंत्रीगणों को केंद्र की सरकार को
मैं निमंत्रण दे रहा हूँ आएँ मेरे गाँव में
तट पे नदियों के घनी अमराइयों की छाँव में
गाँव जिसमें आज पांचाली उघाड़ी जा रही
या अहिंसा की जहाँ पर नथ उतारी जा रही
हैं तरसते कितने ही मंगल लँगोटी के लिए
बेचती हैं जिस्म कितनी कृष्ना रोटी के लिए!

©Ankit Upadhyay....
  #Adam gondvi मेरे सबसे प्रिय कवियों में से एक हैं  #Nojoto #viral

#Adam gondvi मेरे सबसे प्रिय कवियों में से एक हैं Nojoto #viral #कविता

315 Views