Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी मां से दूर ना जाने की में फरियाद करता हूं । ह

मेरी मां से दूर ना जाने की में फरियाद करता हूं ।
हमेशा मै सपनों में उनको याद करता हूं।
उनकी एक मुस्कान के लिए मै सारी दुनिया से लड़ता हूं।

जब भी मुझे आती है, मेरी मां की याद 
जब भी मुझे आती है, मेरी मां की याद 
तब छुप छुप कर रो लिया करता हूं।

मेरी आंखो के आंसू टपकने से पहले मुझसे ये सवाल करते है।
की किस की यादों मै इस कदर मुझे बहा रहा है।
रात हो या दिन बेपनहा रोते जा रहा है।

Writer:- ManishSingh888
       
        #singh sahab# # love u mom #
मेरी मां से दूर ना जाने की में फरियाद करता हूं ।
हमेशा मै सपनों में उनको याद करता हूं।
उनकी एक मुस्कान के लिए मै सारी दुनिया से लड़ता हूं।

जब भी मुझे आती है, मेरी मां की याद 
जब भी मुझे आती है, मेरी मां की याद 
तब छुप छुप कर रो लिया करता हूं।

मेरी आंखो के आंसू टपकने से पहले मुझसे ये सवाल करते है।
की किस की यादों मै इस कदर मुझे बहा रहा है।
रात हो या दिन बेपनहा रोते जा रहा है।

Writer:- ManishSingh888
       
        #singh sahab# # love u mom #
manishsingh1193

manish singh

New Creator