Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसी है ये बीमारी जो चाइना से आयी है हर तरफ सिर्फ

कैसी है ये बीमारी जो चाइना से आयी है
हर तरफ सिर्फ ख़ामोशी ही ख़ामोशी छाई है
नाम इस बीमारी का कोरोना वायरस है 
इसने कर दिया हर व्यक्ति के जीवन को नीरस है
इस दुनिया में पहले से नजदीकियां कम थी
तूने आके दूरियां और बढ़ा डाली हैं 
तेरी वजह से हो गया बहुतों का घर खाली है
इस वायरस से हर व्यक्ति परेशां हो रहा है
गांव हो या शहर हर जगह सन्नाटा हो रहा है
तूने कितनों की ज़िन्दगी छीनकर 
कितनों के घर उजाड़ डाले हैं
तेरी वजह से पड़ गए प्रवासी मजदूरों के पैरों में छाले हैं
चहल पहल रहती थी जहां चारों ओर 
ना जाने अब कब होगी पहले सी प्यारी भोर
तेरे आने से इस देश में मायूसी सी छाई ह जैसे एक आंधी काली घटा घेर लायी है
ऐ ख़ुदा अब तू ही इस महामारी से दुनिया को बचा ले
करके ख़त्म कोरोना को इस दुनियां को फिर से हसीं गुलिस्तां बना दे..
@योगिता@ #Lockdown_4  covid19_fight 
#myownpoem #nojoto #nojotopoem #poetessyogita
कैसी है ये बीमारी जो चाइना से आयी है
हर तरफ सिर्फ ख़ामोशी ही ख़ामोशी छाई है
नाम इस बीमारी का कोरोना वायरस है 
इसने कर दिया हर व्यक्ति के जीवन को नीरस है
इस दुनिया में पहले से नजदीकियां कम थी
तूने आके दूरियां और बढ़ा डाली हैं 
तेरी वजह से हो गया बहुतों का घर खाली है
इस वायरस से हर व्यक्ति परेशां हो रहा है
गांव हो या शहर हर जगह सन्नाटा हो रहा है
तूने कितनों की ज़िन्दगी छीनकर 
कितनों के घर उजाड़ डाले हैं
तेरी वजह से पड़ गए प्रवासी मजदूरों के पैरों में छाले हैं
चहल पहल रहती थी जहां चारों ओर 
ना जाने अब कब होगी पहले सी प्यारी भोर
तेरे आने से इस देश में मायूसी सी छाई ह जैसे एक आंधी काली घटा घेर लायी है
ऐ ख़ुदा अब तू ही इस महामारी से दुनिया को बचा ले
करके ख़त्म कोरोना को इस दुनियां को फिर से हसीं गुलिस्तां बना दे..
@योगिता@ #Lockdown_4  covid19_fight 
#myownpoem #nojoto #nojotopoem #poetessyogita
poetessyogitatiw2512

sona

Super Creator
streak icon1