पथरीली हो जीवन की राह या फूलों भरी हो राहगुज़र चलेंगे हम साथ सदा ही चाहे कैसे भी हो हालात तुम्हारे ही नाम है मेरी धड़कन , हर एक सांस जीवन की हर डगर पर तुम थामकर सदा चलना मेरा हाथ बोलो ना!! क्या दोगी मेरा "सात जन्म का साथ"...$$!! 🎀 Challenge-234 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए।