Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब से तुम्हारी उल्फत का असर हुआ, दिल को समझा

White जब से तुम्हारी उल्फत का असर हुआ,
दिल को समझाना मुश्किल सा हुआ।
नज़रें तलाशती हैं बस तुम्हारा चेहरा,
हर ख़्वाब में बस वही मंज़र हुआ।

शब्द चुप हैं, और दिल बेहाल,
तुमसे मिलकर ही लगता है मालूम, हाल।
जैसे हर सांस में बसते हो तुम,
जैसे हर धड़कन में धड़कते हो तुम।

©aditi the writer #उल्फत  Sethi Ji  Kumar Shaurya  m raj. g  आगाज़
White जब से तुम्हारी उल्फत का असर हुआ,
दिल को समझाना मुश्किल सा हुआ।
नज़रें तलाशती हैं बस तुम्हारा चेहरा,
हर ख़्वाब में बस वही मंज़र हुआ।

शब्द चुप हैं, और दिल बेहाल,
तुमसे मिलकर ही लगता है मालूम, हाल।
जैसे हर सांस में बसते हो तुम,
जैसे हर धड़कन में धड़कते हो तुम।

©aditi the writer #उल्फत  Sethi Ji  Kumar Shaurya  m raj. g  आगाज़