सुख - दुख (दोहा - छंद) **************** सुख दुख जीवन साथी हैं, रहते हरदम साथ। कभी अलग होते नही, पकड़े रहते हाथ।। सुख में पथ भटके नही, दुख में धैर्य धार। दोनों में बस सम रहे,सुख-दुख के दिन चार ।। सुख में सारे साथ दे, दुख में रहते मौन । रिश्ते नाते स्वार्थ के, अपना हैं अब कौन।। ©Uma Vaishnav #sukhdukh #prabhati