Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लोगों का क्या है कुछ भी सोचते है लोग l चरित्

White लोगों का क्या है कुछ भी सोचते है लोग l
चरित्र से ज्यादा हैसियत देखते है लोग ll

जीते जी किसी का सहारा नही बनते,
मरे हुओं को कंधा देने पहुंचते है लोग l

तुम तो इंसान ठहरे, तुम्हारी औकात ही क्या,
भगवान तक को धोखा दे देते है लोग l

शिकवे गिले तब तक है जब तक सांस चलती है,
मरने के बाद तो बस पछतावा करते है लोग l

खुश किसी को देख सकते नही, आग लगाकर,
उनकी जिंदगी में, अपनी रोटियां सेंकते है लोग l

भला करके भी बुराई मिले, गम मत करना,
फलदार पेड़ पर ही पत्थर फेंकते है लोग l

बड़े मंझे हुए शातिर खिलाड़ी है सब यहां,
कुछ नही मिलता तो दिलों से खेलते है लोग ll
------------------------
June 2024

©Dimple Kumar
  #Log