Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ मेरे देश वासी, एक भविष्य ऐसा भी आयेगा। जब सरकारी

ऐ मेरे देश वासी,
एक भविष्य ऐसा भी आयेगा।
जब सरकारी योजना का नारा,
"हिंदी बचाओ" कहलायेगा।
अमेरिका जैसा देश हमें ही,
90 दिनों में हिंदी बोलना सिखाएगा।
सरकारी नौकरियों में भी,
"हिंदी उत्तीर्ण करो नौकरी पाओ" ऑफर आ जायेगा।
फिर सबसे शुद्ध हिंदी बोलने वाली,
प्रतियोगिताओं का चलन शुरू हो जायेगा।
सबसे तेज़ रफ्तार में हिंदी पढ़कर,
एक नया कीर्तिमान बनाया जायेगा।
जब छोटा सा बच्चा भी माँ-बापू बोलकर,
पूरे भारत की मीडिया में छा जायेगा।
अपने को ऊंचा साबित करने की होड़ में हिंदी बोलकर,
यूट्यूब और व्हाट्सएप पर वीडियो अपलोड करता नजर आएगा।
ऐ मेरे देशवासी
एक भविष्य ऐसा भी आयेगा। 🙏
#हिंदी_का_सम्मान_वापस_चाहिये #hindi #yqbaba #yqdidi #sambhav #hindidivas #हिंदी #हिंदीदिवस #हिन्दीबचाओ
ऐ मेरे देश वासी,
एक भविष्य ऐसा भी आयेगा।
जब सरकारी योजना का नारा,
"हिंदी बचाओ" कहलायेगा।
अमेरिका जैसा देश हमें ही,
90 दिनों में हिंदी बोलना सिखाएगा।
सरकारी नौकरियों में भी,
"हिंदी उत्तीर्ण करो नौकरी पाओ" ऑफर आ जायेगा।
फिर सबसे शुद्ध हिंदी बोलने वाली,
प्रतियोगिताओं का चलन शुरू हो जायेगा।
सबसे तेज़ रफ्तार में हिंदी पढ़कर,
एक नया कीर्तिमान बनाया जायेगा।
जब छोटा सा बच्चा भी माँ-बापू बोलकर,
पूरे भारत की मीडिया में छा जायेगा।
अपने को ऊंचा साबित करने की होड़ में हिंदी बोलकर,
यूट्यूब और व्हाट्सएप पर वीडियो अपलोड करता नजर आएगा।
ऐ मेरे देशवासी
एक भविष्य ऐसा भी आयेगा। 🙏
#हिंदी_का_सम्मान_वापस_चाहिये #hindi #yqbaba #yqdidi #sambhav #hindidivas #हिंदी #हिंदीदिवस #हिन्दीबचाओ