Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा नाता अंधेरों से अब और गहरा चुका है ये दिल जान

मेरा नाता अंधेरों से अब और गहरा चुका है
ये दिल जाने कितनी बार इनके साथ में रो चुका है

मैं अब ख्वाबो़ की पोटली धुएं में उडाता जा रहा 
मैं अब खुशी के पल भी गम में डूबाता जा रहा 

जब चाह नही है जिंदगी से 
तो इससे नाता कैसे मैं जताऊं

जब मन डूबा पडा़ दर्द और जुदाई के वियोग में
तो खुशियां वाली दिवाली कैसे मनाऊं!





 #nodiwali
#अंधेरा_छाया_रहा_जीवन_में_करोडो़_दियें_जलने_के_बाद
मेरा नाता अंधेरों से अब और गहरा चुका है
ये दिल जाने कितनी बार इनके साथ में रो चुका है

मैं अब ख्वाबो़ की पोटली धुएं में उडाता जा रहा 
मैं अब खुशी के पल भी गम में डूबाता जा रहा 

जब चाह नही है जिंदगी से 
तो इससे नाता कैसे मैं जताऊं

जब मन डूबा पडा़ दर्द और जुदाई के वियोग में
तो खुशियां वाली दिवाली कैसे मनाऊं!





 #nodiwali
#अंधेरा_छाया_रहा_जीवन_में_करोडो़_दियें_जलने_के_बाद