Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ-बाप का बहुत मैं, एतिराम करता हूँ। माना अक्सर

माँ-बाप का बहुत मैं,
एतिराम करता हूँ।

माना अक्सर राम-राम करता हूँ,
पर फिर कोशिशें तमाम करता हूँ।

गर्व महसूस करते रहें वो मुझपर,
कुछ ऐसे काम करता हूँ।

पूरी ज़िन्दगी मैं अपनी
उनके ही नाम करता हूँ।

पा जाता हूँ उनके चरणों में,
स्वर्ग और ना चारों धाम करता हूँ।

पा जाता हूँ उनके चरणों में,
स्वर्ग और ना चारों धाम करता हूँ।

शहर की चकाचौंध से दूर रहकर,
हाँ मैं ग्राम-ग्राम करता हूँ।

©Gunja Agarwal
  #bonding 
#maabaapkapyaar 
#maabaap👨‍👩‍👧 
#poetess 
#poem✍🧡🧡💛 
#poetrymonth 
#BoloDilSe❤️❤️❤️❤️❤️❤️ 
#poetrymonthapril

#bonding #maabaapkapyaar maabaap👨‍👩‍👧 #poetess poem✍🧡🧡💛 #poetrymonth BoloDilSe❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #poetrymonthapril #Motivational

752 Views