White वैलेंटाइन डे: प्रेम का पर्व रोम नगर में प्रेम जगा था, एक कहानी प्यारी,संत वैलेंटाइन ने लिखी थी, प्रेम की लाली क्यारी। जब क्लॉडियस का शासन था, प्रेम पर थी बंदिश,फिर भी प्रेमी थे अडिग, न मानी उन्होंने साजिश। छुप-छुप कर वरमाला बाँधी, बंधे कई मनमीत,प्रेम के संग बलिदान लिखा, दिलों में छूटे गीत। जब सत्य का दीप जला, राजा ने फरमान दिया,फिर भी प्रेम न रुका, न कोई अरमान झुका। चला गया वो संत मगर, छोड़ गया संदेश,"From Your Valentine" बना प्रेम का विशेष। लुपरकालिया की रीत पुरानी, प्रेम ने उसमें रंग भरा,चिठ्ठियों में भाव पिरोए, प्रेमियों ने जग को जीता। शेक्सपीयर ने शब्द दिए, जूलियट को पत्र लिखा,लव बर्ड्स के संग प्रेम उड़ा, नभ में प्रेम दिखा। फूलों, पत्रों, तोहफों संग, हर दिल करता प्यार,वैलेंटाइन की याद में, प्रेम का बजता तार। तो आओ प्रेम मनाएँ, बाँटे मधुर एहसास,इस जीवन की सबसे सुंदर, प्रेम भरी यह आस। ©Evelyn Seraphina #love_shayari love shayari loves quotes quotes on love#writer #Nojoto