White गगन का ये कालापन, पीछे अपने सफेदी लिए बादल जब हटने लगे, नील गगन अम्बर लिए यूं वृक्षों का झिलमिलाना, सूखे पत्तों को गिराकर, उगले, पत्र, फल नए नए सिखलाए, बादल का बदलाव, पेड़ बताए कहानी अपनी कहे मनुज सोचो नया, बादल घिरे जब, घटा मिले पत्ते गिरे जब, फल मिले कर सामना मुश्किलों का... प्रयास कर देख समक्ष, कैसे सफलता के पुष्प खिले।। ©Anita Joshi #विचार #कविता#जीवन #संघर्ष