Nojoto: Largest Storytelling Platform

सांसो के सफर से गुजर रहा है आदमी लम्हा लम्हा ह

सांसो के  सफर  से गुजर रहा है  आदमी 
लम्हा लम्हा हर रोज  मर रहा है आदमी 

दिल में खौफ  ए खुदा  है मगर फिर भी 
डर डर कर गुंनाह कर रहा है आदमी 

वाकिफ है जाना है सब कुछ छोडकर 
जाने क्यूँ इतना उभर रहा है आदमी 

हराम हो हलाल हो चाहे जैसा हो लेकिन पैसा हो 
बस हवस के घर को भर रहा है आदमी 

खोकर दुनियां में मौत को भूल बैठा है 
इस हकिक़त को कैसे मुकर रहा है आदमी 

सांसो के  सफर  से गुजर रहा है  आदमी 
लम्हा लम्हा हर रोज  मर रहा है आदमी 

#RashidRafeek

©Rashid Rafeek ✍️ ✔️ #RashidRafeek
सांसो के  सफर  से गुजर रहा है  आदमी 
लम्हा लम्हा हर रोज  मर रहा है आदमी 

दिल में खौफ  ए खुदा  है मगर फिर भी 
डर डर कर गुंनाह कर रहा है आदमी 

वाकिफ है जाना है सब कुछ छोडकर 
जाने क्यूँ इतना उभर रहा है आदमी 

हराम हो हलाल हो चाहे जैसा हो लेकिन पैसा हो 
बस हवस के घर को भर रहा है आदमी 

खोकर दुनियां में मौत को भूल बैठा है 
इस हकिक़त को कैसे मुकर रहा है आदमी 

सांसो के  सफर  से गुजर रहा है  आदमी 
लम्हा लम्हा हर रोज  मर रहा है आदमी 

#RashidRafeek

©Rashid Rafeek ✍️ ✔️ #RashidRafeek