Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे भाई भाई बहन के रिश्ते की लाज यूही बनाय

White मेरे भाई

भाई बहन के रिश्ते की लाज यूही बनाये रखना,,, ये रिश्ता यूही निभाये रखना ।

तुमसे कुछ नही चाहिए मुझे बस यू ही दुख सुख की बात बताए और सुनते रहना ।

मेरी तो ये ही ख्वाहिश है । की तुम्हारा हर सपना पूरा हो।

दुख और बुराई तुमसे कोसो दूर रहे । तुम्हारे अपनो का मान तुम यूही बनाये रखे ।

जब निभा ना सको इस रिश्ते को,,, मुझे सीधा बता देना हाना कर इस रिश्ते को तोड़ कर इस रिश्ते का अपमान ना करना ।

बस इस रिश्ते की लाज * यूही बनाये रखना ।,

©Kanchan Agrahari
  #Romantic  Anshu writer @hardik mahajan sushil dwivedi Neelam Modanwal