White भरोसा है आगे तक चलना, कुछ और नहीं बस साथ चलना, किसी वजह से नहीं, बस बेवजह चलना, तुम मुझमें कुछ तलाश मत करना, बस तुम सीधी राह चलना। थोड़ा सा मुस्कुराना, पीछे पलट कर देखना, और आगे चलते जाना। कभी कभी रास्तों को समझाते चलना चलना पर बस बिना बोले ही चलना । ये चुपचाप सा सफर बहुत भाता है, ये शून्य सा मंजर मन को शीतल करता है। बोलने से सब बरबाद हो जाएगा, जो आज है वो कल लौट के नहीं आएगा। तुम बस करते जाना ,जो भी करना हो, मैं तो मात्र अनुकरणशील बना रहूंगा। तुम पगडंडियों पर आगे बने रहना, मैं तुम्हारी परछाई के सहारे ही सही, मगर कुछ दिन शांत बना रहूंगा ।। देखो,खो देना आसान रहा, पा, जाना कभी संभव नहीं रहा। अब खोने पाने से दूर होकर चलना, ऐसे चलना कि तुम आखिर तक बने रहना। ये आखिर तक का सफर, बहुत मुश्किल होता है,ठाकुर, मुझे विश्वास रहा तुम पर तुम इसे अधूरा मत रखना। तुम और इस मंजिल का सफर अनंत है, रस्ते रहें न रहे, तुम मेरे लिए बेअंत बनी रहना।। ©Chetanya Jagarwad 2.0 #Sad_Status #लव #Love #Relationships