Nojoto: Largest Storytelling Platform

लेखक एक मौन!! 🥀 अपने अस्तित्व को भुला कर जो बीते

लेखक एक मौन!! 🥀

अपने अस्तित्व को भुला कर जो बीते और 
आने वाले पल को जो आज में बताएं वह है लेखक
औरों की जिंदगी के अच्छे बुरे लम्हों को
बिना किसी को ठेस पहुंचाए जो सबसे रूबरू कराए 
    वह है लेखक

लेखक वह है जिसे डिग्री तब पहली मिले
जब गुलजार और तमाम कवियों से
 उसकी लेखनी की तुलना होनी शुरू हो जाए

लेखक,,,, चार लोगों के बीच मुस्कुराता चेहरा है
 मगर एक कोना भर ही मिले,
  तो उस सन्नाटे में सारे फसाने अफसाने में तब्दील हो जाए।।🥀

©Anushka Kashyap लेखक एक मौन 🥀

#nojatohindi #lekhak  #Quote #quoteoftheday #foryouall 🧡

#reading
लेखक एक मौन!! 🥀

अपने अस्तित्व को भुला कर जो बीते और 
आने वाले पल को जो आज में बताएं वह है लेखक
औरों की जिंदगी के अच्छे बुरे लम्हों को
बिना किसी को ठेस पहुंचाए जो सबसे रूबरू कराए 
    वह है लेखक

लेखक वह है जिसे डिग्री तब पहली मिले
जब गुलजार और तमाम कवियों से
 उसकी लेखनी की तुलना होनी शुरू हो जाए

लेखक,,,, चार लोगों के बीच मुस्कुराता चेहरा है
 मगर एक कोना भर ही मिले,
  तो उस सन्नाटे में सारे फसाने अफसाने में तब्दील हो जाए।।🥀

©Anushka Kashyap लेखक एक मौन 🥀

#nojatohindi #lekhak  #Quote #quoteoftheday #foryouall 🧡

#reading
anushkakashyap5521

Anushka

New Creator