Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशबु सी सांस में बसती हो, दिल हँसता है जब हंसती ह

खुशबु सी सांस में बसती हो,
दिल हँसता है जब हंसती हो।

जब पहली बार नजर आई;
सब हंसरते मेरी संवर पाई।।
तब से जब भी खोली आँखे;
हर और तुम्ही तो दिखती हो।
खुशबु सी सांस में बसती हो।।

तुम आई मुकद्दर खुल से गए ;
दुःख दर्द मेरे सब धुल से गए।
अब तन मन जबभी दुखता है;
दवा  रात  रात भर करती हो।
खुशबु सी सांस में बसती हो।।

ख़ामोशी  दिल  छू  जाती  है ;
मुस्कान  गीत  सा  गाती  है ।
हर अदा तेरी नस नस फैली ;
ज्यों प्रेम की सरिता बहती हो;
खुशबु सी सांस में बसती हो।।

सरगम सी दिल में बजती हो,
मुश्किल में हिम्मत बनती हो।
मेरी खुशियों की खातिर तुम;
दीप सा पल पल जलती हो।
खुशबु सी साँस म बसती हो।।

सब दिल दलील  नही  पैमाना;
अहसास  मेरे,  नहीं अफ़साना।
सचमुच लगती कितनी प्यारी ;
अनुरूप  मेरे  जब  ढलती हो ।
खुशबु सी सांस में बसती हो।। #NojotoQuote
खुशबु सी सांस में बसती हो,
दिल हँसता है जब हंसती हो।

जब पहली बार नजर आई;
सब हंसरते मेरी संवर पाई।।
तब से जब भी खोली आँखे;
हर और तुम्ही तो दिखती हो।
खुशबु सी सांस में बसती हो।।

तुम आई मुकद्दर खुल से गए ;
दुःख दर्द मेरे सब धुल से गए।
अब तन मन जबभी दुखता है;
दवा  रात  रात भर करती हो।
खुशबु सी सांस में बसती हो।।

ख़ामोशी  दिल  छू  जाती  है ;
मुस्कान  गीत  सा  गाती  है ।
हर अदा तेरी नस नस फैली ;
ज्यों प्रेम की सरिता बहती हो;
खुशबु सी सांस में बसती हो।।

सरगम सी दिल में बजती हो,
मुश्किल में हिम्मत बनती हो।
मेरी खुशियों की खातिर तुम;
दीप सा पल पल जलती हो।
खुशबु सी साँस म बसती हो।।

सब दिल दलील  नही  पैमाना;
अहसास  मेरे,  नहीं अफ़साना।
सचमुच लगती कितनी प्यारी ;
अनुरूप  मेरे  जब  ढलती हो ।
खुशबु सी सांस में बसती हो।। #NojotoQuote
hitendradayal1448

Hitendra

New Creator