ये जरूरी थाेड़े ना है कि हर बार लिखने के लिए मेहनत की जाए ।कभी -कभी उड़ा भी लिया जाता है.. 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 इस पाेस्ट काे मैने नहीं लिखा पर मुझे बहुत मजेदार लगा ,ताे बस आप लाेगाें के साथ शेयर कर रही अनुशिर्षक में पढे.... अमिताभ ने मास्क लगाया, सेनिटाईज करता रहा सोशल डिस्टेंसिंग में रहा!!! घंटी बजाई,थाली पिटी,दिया भी जलाया फिर भी गिरफ्त में आ ही गया! इसलिए ज्यादा सयाने न बनो..... लीलावती,नानावती का खर्चा झेल ना पाओगे.... चुपचाप घर की कलावती के साथ ही रहो... 😷🤓😅