White तेरी यादों में खो जाऊं मुकम्मल है वो पल जिस पल में तू है । कैसे भूलू कोई पल, मेरे हर पल में तू है । तेरी यादों में खो जाऊं, तेरी बातों में खो जाऊं तेरी आँखों में समा जाऊं, तेरे दिल में समा जाऊं कैसे बयां करूँ वो पल जो तेरा मेरे संग है । जिसमें बातें भी तुझसे है । और लड़ना-जगड़ना भी तुझसे जहाँ चेहरे की हँसी भी तुझसे है ।, और खुशी भी तुझसे है ।और उस पल की महक अब तक मेरे साथ है । तेरी यादों की परछाई मेरे साथ है । तेरी बातों में एक नशा सा है, हर पल में तेरी कमी का एहसास है । जिंदगी के इस सफर में तू साथी बन जा जहाँ भी जाएं, तू मेरे दिल के पास हो क्या कहूँ, कैसे जी रहा हूँ मैं तेरे बिना हर पल में तुझसे मिलने की आस हो ©Vikas Singh #love_shayari #Pyaar❤️ #yaadein