यह तो नियति का खेल है । दुनियाँ मे सबका, अपना मेल है। खुशी के साथ , ग़म लगे हैं , रात के साथ सवेरा । सुबह के साथ , शाम लगी है , उजाले के साथ , अंधेरा । ज़िन्दगी के साथ , मौत लगी है, आज मेरा, तो कल है नम्बर तेरा ।। सुप्रभात। सुख दुःख लगा रहेगा साथी, जीवन नहीं है आपा-धापी... #सुखदुःख #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi