एक लंबी नदी को गहरे कुएं से प्रेम हो गया, नदी कुएं से बहने की आशा रखती है और कुआं नदी के स्थिर होने की आशा रखता है, दोनों ही पीड़ित है, लेकिन दोनों एक ऐसे संबंध अनुभव करते हैं जिसे समझाया नहीं जा सकता, किसी के वास्तविक स्थिती को बदलकर प्रेम किया नही जा सकता.. ©मलंग #truecolors