Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो फिर से शुरू करें, मेरी गलतियाँ तुम भूल जाओ,

चलो फिर से शुरू करें, 
मेरी गलतियाँ तुम भूल जाओ, 
तेरी मैं भूल जाऊँ, 
ग़ुस्से में कभी तुम चुप रहना, 
कभी मैं समझ जाऊँ,
क्यूँकि शुरुआत में सब अच्छा था, 
सब तुम्हें प्यारा और सच्चा लगता था,
क्यूँ बदल दिया खुद को और प्यार को?
बड़ी मुश्किलों के बाद आज मिला है सब कुछ, 
तुम्हारे प्यार और दिल के सुकून के बिना सब बेमानी और बेमतलब है l

©Dr Rekha Kumari
  #Bemani #bematalab