Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लिखना है अगर नाम आसमान पर, तो काँटों पर

White  

लिखना है अगर नाम आसमान पर, 
तो काँटों पर भी चलना होगा,
दिखानी होंगी ताकत अपने हौसलों की,
धधकती आग में भी जलना होगा,

नज़र आएगी कामयाबी की ड़गर,
चार क़दम तू, ज़रा साहस के तो धर,
बता दे मंजिलों को, कि तू कमजोऱ नहीं,
मजबूत जंजीरो सा हूँ, नाजुक सी डोर नहीं,

तेरे कदमो की चाल बताएगी, मंज़िल पर पता
तू अपने डर को जीतने की ख़ुद बन जा वजहा,
धधकती धूप भी मिले, तो उसे तू स्वीकार कर,
चलना पड़े शोलो पे भी,तू रुक ना जाना हार कर।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey #कामयाबीकड़गर 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोहिन्दी  Sunita Pathania  अदनासा-  Rameshkumar Mehra Mehra  Ashutosh Mishra  Ravi Ranjan Kumar Kausik  मोटिवेशनल कोट्स
White  

लिखना है अगर नाम आसमान पर, 
तो काँटों पर भी चलना होगा,
दिखानी होंगी ताकत अपने हौसलों की,
धधकती आग में भी जलना होगा,

नज़र आएगी कामयाबी की ड़गर,
चार क़दम तू, ज़रा साहस के तो धर,
बता दे मंजिलों को, कि तू कमजोऱ नहीं,
मजबूत जंजीरो सा हूँ, नाजुक सी डोर नहीं,

तेरे कदमो की चाल बताएगी, मंज़िल पर पता
तू अपने डर को जीतने की ख़ुद बन जा वजहा,
धधकती धूप भी मिले, तो उसे तू स्वीकार कर,
चलना पड़े शोलो पे भी,तू रुक ना जाना हार कर।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey #कामयाबीकड़गर 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोहिन्दी  Sunita Pathania  अदनासा-  Rameshkumar Mehra Mehra  Ashutosh Mishra  Ravi Ranjan Kumar Kausik  मोटिवेशनल कोट्स
pragyanshatrey9859

poonam atrey

Silver Star
Growing Creator