Nojoto: Largest Storytelling Platform

उड़ जा सारे बंधन तोड़ उड़ जा उड़ जा दूजे छोर आँखों मे

उड़ जा सारे बंधन तोड़
उड़ जा उड़ जा दूजे छोर
आँखों मे अब हो आसमाँ
हाथों में ख़्वाबों की ड़ोर

एक साँस भर ले खुल कर
सुन ले दिल क्या बोल रहा
दुनिया की ज़ंजीरों से
ख़ुद को कर ले आज रिहा
मार झपट्टा एक ज़ोर से
उड़ जा सब को पीछे छोड़ 

                                झोंका बन सहलाया तू ने
                                बन जा अब तूफ़ानों सी
                                कोसती रही जो तुझको
                                वो दुनिया देखे तेरा ज़ोर

                                बरसों से अंधेरों में
                                लौ तेरी बुझी रही
                                मशाल बन कर जलने दे
                                चिंगारी हर दबी हुई
                                बन जा एक सूरज नया
                                ख़ुद ही कर ले अपनी भोर #Dwell_in_possibility 
#fly_high
उड़ जा सारे बंधन तोड़
उड़ जा उड़ जा दूजे छोर
आँखों मे अब हो आसमाँ
हाथों में ख़्वाबों की ड़ोर

एक साँस भर ले खुल कर
सुन ले दिल क्या बोल रहा
दुनिया की ज़ंजीरों से
ख़ुद को कर ले आज रिहा
मार झपट्टा एक ज़ोर से
उड़ जा सब को पीछे छोड़ 

                                झोंका बन सहलाया तू ने
                                बन जा अब तूफ़ानों सी
                                कोसती रही जो तुझको
                                वो दुनिया देखे तेरा ज़ोर

                                बरसों से अंधेरों में
                                लौ तेरी बुझी रही
                                मशाल बन कर जलने दे
                                चिंगारी हर दबी हुई
                                बन जा एक सूरज नया
                                ख़ुद ही कर ले अपनी भोर #Dwell_in_possibility 
#fly_high