आज मैनें अपने घर का नंबर मिटाया है और गली के माथे लगा गली का नाम हटाया है और हर सड़क की दिशा का नाम पोछ दिया है पर अगर आपको सच में मुझे पाना है,तो हर देश की,हर शहर की,हर गली का द्वार खटखटाओं ,यह एक शाप है ,यह एक वर है और जहाँ भी आजाद रुह की झलक पडे़, समझ लेना वही मेरा घर है। अमृता प्रीतम #AmritaPritam #BirthDay #poetlover #Hindi #Poet #notojohindi #think #Real #ShiningInDark