तलाश है... // अनुशिर्षक में पढ़ें तलाश है... एक नज़र की जहाँ गम के बादलों में भी उम्मीदों का चाँद दिखे जितनी बार नज़र करूँ चंचल-चुलबुली बातों की बहार दिखे तलाश है... एक अदब की जिसके तारीफों में शब्द कम जरूर लगे पर जितना सोचूँ बारे उसके, मुस्कुराहट से आँखें हमेशा भरे