Nojoto: Largest Storytelling Platform

(मेरी कहानी पार्ट 2) वो जो न आने वाला है ना उस से

(मेरी कहानी पार्ट 2)

वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था.आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे  मैं खुद को मना रहा हूं समझा रहा हूं लेकिन नाकाम हूं बस एक सोच में पड़ हूं की क्या तुम मुझ को याद कर रही होगी क्या जब सब महमान आ गए होगें तुम्हें उस भीड़ में याद आ रहा हूंगा क्या जब बारात आई होगी मैं याद रहा हूंगा क्या जब क़ासिद निकाह पढ़ाने आए होंगे क्या मेरी याद आ रही होगी मेरा हर लम्हा बहुत मुश्किल से गुज़र रहा है

©Daniyal
  #love❤ #मेरे_अल्फाज #मेरे_एहसास #कहानी #हार्ट_टच_लाइन  Vicky Raj gupta Dalepa Mananuwala Laxman Roy Satyendra Kharwar SANA@