मुझे तेरे साये की ज़रूरत आज भी है पर फर्क इतना है कि मुझे चाहत तुझे सवारने की है !! जानती हूँ मैं कि तू समझदार है बहुत पर मुझे फिर भी तुझे नासमझों से बचाने की चाहत आज भी है !! नादान है अभी तू मृग -तृष्णा से, जीवन की धुंध से या यूँ कहें पूरी कायनात से !! बेखबर -सा है तू इस जग से की बस चाह है ये मेरी की तू ज़्यादा समझदार ना हो जाये !! मुझे तेरे साये की ज़रूरत आज भी है पर फर्क इतना है की मुझे चाहत है तुझे सँवारने की !! (besti life) "besti life " ....... सच्चा प्यार तो बस सच्चाई ही चाहता है उसे उससे ज़्यादा की चाहत कहाँ !! 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #nozoto #dosti #pyar #love #yq#insta #fbb#indianculture