Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिखरे बाल वो तेरे बिखरे बाल वो तेरी बहकी हुई चाल आ

बिखरे बाल वो तेरे बिखरे बाल वो तेरी बहकी हुई चाल
आँखों में नशा और हस्ते हुए गाल
वो तेरे बिखरे हुए बाल
खो जाता था मैं अक्सर तेरी जुल्फ के साए में
बहक जाता था मैं तेरी मीठी मीठी बातो में
और फिर वो तेरे होठो पे लाल
हाय वो तेरे बिखरे हुए बाल
याद करता नही याद आते बहुत है
भूलने की कोशिश है भूल पाता नहीं मैं
हर वक़्त करते है मेरा बुरा हाल
हाय वो तेरे बिखरे हुए बाल हाय वो तेरे बिखरे हुए बाल #शायरी
बिखरे बाल वो तेरे बिखरे बाल वो तेरी बहकी हुई चाल
आँखों में नशा और हस्ते हुए गाल
वो तेरे बिखरे हुए बाल
खो जाता था मैं अक्सर तेरी जुल्फ के साए में
बहक जाता था मैं तेरी मीठी मीठी बातो में
और फिर वो तेरे होठो पे लाल
हाय वो तेरे बिखरे हुए बाल
याद करता नही याद आते बहुत है
भूलने की कोशिश है भूल पाता नहीं मैं
हर वक़्त करते है मेरा बुरा हाल
हाय वो तेरे बिखरे हुए बाल हाय वो तेरे बिखरे हुए बाल #शायरी