उम्र भर तेरी होकर रहूँगी, साथ छूटा गर भी तो, दिल से हाथ तेरा थामे रहूँगी। तू चाहे कितनी ही बेवफाईयाँ कर ले, पर मैं तो वफाई न छोडूँगी। ऊसूलों पे अपनी चलती रहूँगी, मर्यादाओं को अपनी न तोडूँगी।। "वादा करे ले साजना तेरे बिना मैं न रहूँ मेरे बिना तू न रहे हो के जुदा ... ये वादा रहा, न होंगे जुदा ये वादा रहा...." Film: हाथ की सफाई Singer(s): लता मंगेश्कर, मोहम्मद रफ़ी Happy Promise Day to All 🤝❤️