White कैसा शावक मन है तेरा या कैसी ये खुद्दारी है, मेरा मन मरने का कारण तू, तू क्यों बस अधिकारी है। मुझे मेरे ढंग से जीने दे,कुछ घाव गहरे उन्हें सीने दे, मुझे मेरे ख्यालों में छोड़ दिया, जो हाथ पकड़के लाया था उसे सहाराव से तोड़ दिया, कोई ख्वाब मुक्कमल हुआ नहीं, तेरी बातों से अब कोई शुबा नहीं, अब कुछ दिन मन को बुनना है, जलते अंगारों पर चलना है, एक नई सुबह दिखालनी है, हर रोज इसे आंख दिखानी है, ©SUMIT RANA #Nojoto #Trending #Love #nojotohindi #nojotoquote #Shayari शायरी हिंदी में