Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ माँ की बात करने के लिए एक दिन से क्या होगा, म

माँ

माँ की बात करने के लिए एक दिन से क्या होगा,
माँ पर तो लिखते लिखते कितने कवियों की पूरी उम्र कम पड़ जाती है,
माँ ये एक शब्द पूरे संसार का प्यार खुद में समेट लाती है,
जहां हर कोई कुछ पाने के लिए कुछ देता है वहाँ ये माँ है जो देती ही जाती है
और लेने वक्त कहती है नहीं तुमलोग रखो ना काम आएगा ये सब करने का क्या जरूरत था
हमको क्या काम है इसका ऐसे सवाल पूछने लग जाती है,
माँ ना अजीब सी ही होती है, बस करना ही जानती है,
और करती ही जाती है, ना इनाम चाहती है ना अंजाम की परवाह करती है,
कभी कभी सोचती हूँ ये माएँ ऐसे कैसे कर लेती हैं,
इतना प्यार वो कैसे बिना कोई शर्त के देती हैं,
पूरी दुनिया को बदले में कुछ चाहिए होता है,
और माँ से पूछो तुम्हें क्या चाहिए तो उनके होंठों पर मुस्कान और
आशीर्वाद में बस तुम खुश रहना इतना ही कहना होता है,
हर चीज में वो खुश रहना सिखाती है,
जो नहीं है नहीं है जो है उसमें खुशियां है इसका पाठ वही तो पढ़ाती है,
माँ के लिए एक दिन एक महिना एक साल या एक जन्म भी कम होगा,
क्यूँ की और कौन दुनिया में उनके जैसा हमदम होगा,
जिनके हाथों में जादू हो कमाल के खाने बनाने का,
परेशानी में सर पर हाँथ रख उसे दूर भागने का,
और मुझे तकलीफ में देख अपनी आँखें भीगने का,
और फिर कुछ नहीं वो आँख में कुछ गया था ये कहके गम में भी मुस्कुराने का,
कोई माँ से सीखे हुनर बिना कोई शर्त प्यार करते जाने का..  माँ.. 
mother's day is not only the day celebrate motherhood and a mothers presence in our lives .. but celebrate in everyway possible because she is always celebrating us... 
#स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters #माँ
माँ

माँ की बात करने के लिए एक दिन से क्या होगा,
माँ पर तो लिखते लिखते कितने कवियों की पूरी उम्र कम पड़ जाती है,
माँ ये एक शब्द पूरे संसार का प्यार खुद में समेट लाती है,
जहां हर कोई कुछ पाने के लिए कुछ देता है वहाँ ये माँ है जो देती ही जाती है
और लेने वक्त कहती है नहीं तुमलोग रखो ना काम आएगा ये सब करने का क्या जरूरत था
हमको क्या काम है इसका ऐसे सवाल पूछने लग जाती है,
माँ ना अजीब सी ही होती है, बस करना ही जानती है,
और करती ही जाती है, ना इनाम चाहती है ना अंजाम की परवाह करती है,
कभी कभी सोचती हूँ ये माएँ ऐसे कैसे कर लेती हैं,
इतना प्यार वो कैसे बिना कोई शर्त के देती हैं,
पूरी दुनिया को बदले में कुछ चाहिए होता है,
और माँ से पूछो तुम्हें क्या चाहिए तो उनके होंठों पर मुस्कान और
आशीर्वाद में बस तुम खुश रहना इतना ही कहना होता है,
हर चीज में वो खुश रहना सिखाती है,
जो नहीं है नहीं है जो है उसमें खुशियां है इसका पाठ वही तो पढ़ाती है,
माँ के लिए एक दिन एक महिना एक साल या एक जन्म भी कम होगा,
क्यूँ की और कौन दुनिया में उनके जैसा हमदम होगा,
जिनके हाथों में जादू हो कमाल के खाने बनाने का,
परेशानी में सर पर हाँथ रख उसे दूर भागने का,
और मुझे तकलीफ में देख अपनी आँखें भीगने का,
और फिर कुछ नहीं वो आँख में कुछ गया था ये कहके गम में भी मुस्कुराने का,
कोई माँ से सीखे हुनर बिना कोई शर्त प्यार करते जाने का..  माँ.. 
mother's day is not only the day celebrate motherhood and a mothers presence in our lives .. but celebrate in everyway possible because she is always celebrating us... 
#स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters #माँ
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator