Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने कहा____ क्यूं तुम यूं किताबों से बातें

किसी ने कहा____


  क्यूं तुम यूं किताबों से बातें करते हो कुछ अच्छा करो क्यों वक़्त जाया करते हो,,,,
सारा दिन पनों पर उलिकते हो कुछ और कुछ मिटाया करते हो
कहीं तुम पागल तो नहीं हो ?
मोहब्बत को प्यार नहीं इश्क़ को जनुन बताया करते हो 
क्या सोचते हो ?
क्यूं शब्दों को टेढ़ा मेडा बोलकर खुद को शायर बताया करते हो

"मैं"______
अकसर मैं लोगों से मिलता हूं मिलने का बाद पछताया करता हूं
इंसान जब अपनी फितरत का जौहर दिखाते है
तब मैं 
किताबों से दिल लगाया करता हूं।।।।।
जज़्बात जब कभी हावी होते है मुझ पर 
मैं खुद को शायर नहीं कहता 
बस वो जज़्बात अल्फ़ाज़ के रूप में कोरे पन्नों पर सजाया करता हूं

©Vikash shyoran #emptystreets   $ri... Mandeep  Neha Nautiyal  Heart beat..... 💞 drashti Thakkar
किसी ने कहा____


  क्यूं तुम यूं किताबों से बातें करते हो कुछ अच्छा करो क्यों वक़्त जाया करते हो,,,,
सारा दिन पनों पर उलिकते हो कुछ और कुछ मिटाया करते हो
कहीं तुम पागल तो नहीं हो ?
मोहब्बत को प्यार नहीं इश्क़ को जनुन बताया करते हो 
क्या सोचते हो ?
क्यूं शब्दों को टेढ़ा मेडा बोलकर खुद को शायर बताया करते हो

"मैं"______
अकसर मैं लोगों से मिलता हूं मिलने का बाद पछताया करता हूं
इंसान जब अपनी फितरत का जौहर दिखाते है
तब मैं 
किताबों से दिल लगाया करता हूं।।।।।
जज़्बात जब कभी हावी होते है मुझ पर 
मैं खुद को शायर नहीं कहता 
बस वो जज़्बात अल्फ़ाज़ के रूप में कोरे पन्नों पर सजाया करता हूं

©Vikash shyoran #emptystreets   $ri... Mandeep  Neha Nautiyal  Heart beat..... 💞 drashti Thakkar
vikasshyoran3084

Vikas

Silver Star
Growing Creator