Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे पापा ने तो मुझे हमेशा सिखाया और जैसा मैंने खु

मेरे पापा ने तो मुझे हमेशा सिखाया और जैसा मैंने खुद देखा है...
कि हम जिस कार्य को करने के लिए एक बार उसमे लग जाएं 
और अगर मार्ग में जाने से समाज या आपका खुद नुकसान हो रहा हो तो भले ही पीछे हट जाओ.. किन्तु अगर उस मार्ग में जाकर आपको पता रहे की इससे समाज का और आपका खुद का कल्याण होगा तो फिर सामने कोई भी रहे अपने कदम पीछे मत लेना....ऐसा सामर्थ्य और ऐसा स्वभाव बना के चलना सीखो लोगो का जो भी है उससे कुछ नही लेकिन आपको ऐसा करने से खुद में गर्व होगा💪
और ये जाति कहीं कुछ का बखान करने वालों से कुछ नही होता हम में सामर्थ्य होना चाहिए और सामर्थ्य अपने ईश्वर से प्राप्त होता है और ईश्वर जाती देख के नही सामर्थ्यवान बनाते आपके इरादों से वो आपको वैसी शक्ति देते है ..इसलिए अपने ईश्वर के प्रति हमेशा झुके रहना🙏💪
और हम तो लोहार है तो  लोहे से एक सीख लो कि लोहा ऐसे नही झुकाया जाता या मोड़ा जाता समाज कल्याण योग्य कुछ बनाना हो तो झुक जाता है वो खुद आग को समर्पित होकर लेकिन अगर कोई बिना किसी इरादें से झुकाना चाहे तो टूट जाता है या सामने वाले को दर्द देता है लेकिन झुकता नहीं..
खुद को समाज के लिए आग में जाना पड़े तो चले जाओ लेकिन बेवजह कोई झुकना चाहे तो टूट जाओ या अपना सामर्थ्य दिखाओ लेकिन झुको नहीं ईश्वर के सिवा कही ओर.....

Happy father's day 🤛🤜💪💕

©Nirdosh Vishwakarma Father day
मेरे पापा ने तो मुझे हमेशा सिखाया और जैसा मैंने खुद देखा है...
कि हम जिस कार्य को करने के लिए एक बार उसमे लग जाएं 
और अगर मार्ग में जाने से समाज या आपका खुद नुकसान हो रहा हो तो भले ही पीछे हट जाओ.. किन्तु अगर उस मार्ग में जाकर आपको पता रहे की इससे समाज का और आपका खुद का कल्याण होगा तो फिर सामने कोई भी रहे अपने कदम पीछे मत लेना....ऐसा सामर्थ्य और ऐसा स्वभाव बना के चलना सीखो लोगो का जो भी है उससे कुछ नही लेकिन आपको ऐसा करने से खुद में गर्व होगा💪
और ये जाति कहीं कुछ का बखान करने वालों से कुछ नही होता हम में सामर्थ्य होना चाहिए और सामर्थ्य अपने ईश्वर से प्राप्त होता है और ईश्वर जाती देख के नही सामर्थ्यवान बनाते आपके इरादों से वो आपको वैसी शक्ति देते है ..इसलिए अपने ईश्वर के प्रति हमेशा झुके रहना🙏💪
और हम तो लोहार है तो  लोहे से एक सीख लो कि लोहा ऐसे नही झुकाया जाता या मोड़ा जाता समाज कल्याण योग्य कुछ बनाना हो तो झुक जाता है वो खुद आग को समर्पित होकर लेकिन अगर कोई बिना किसी इरादें से झुकाना चाहे तो टूट जाता है या सामने वाले को दर्द देता है लेकिन झुकता नहीं..
खुद को समाज के लिए आग में जाना पड़े तो चले जाओ लेकिन बेवजह कोई झुकना चाहे तो टूट जाओ या अपना सामर्थ्य दिखाओ लेकिन झुको नहीं ईश्वर के सिवा कही ओर.....

Happy father's day 🤛🤜💪💕

©Nirdosh Vishwakarma Father day