Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे सारे ख्वाबों को हकीकत बना, जीवन रंगीन कर दिया

मेरे सारे ख्वाबों को हकीकत बना, जीवन रंगीन कर दिया।
मेरी दुनियां से गमों को मिटा कर, खुशियों से भर दिया।

मांगते रहते थे जन्मों से जिसका प्यार हम दिन और रात।
खुदा ने तुमको हमें देकर हमारी मन्नत को पूरा कर दिया।

हर पल मेरे साथ रहना ,हर दम मेरा साथ निभाते रहना।
तुम मेरे हो, सदियों से मेरे थे और मेरे ही बन कर रहना।

मेरी मुस्कुराहट हो, मुस्कुराहट की वजह बन कर रहना।
मेरे जीवन का आधार हो, मेरे जीवन के प्राण बन रहना।



 ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★

★ आज का विषय :- 'तुम मेरे हो' ❤️
इस विषय पर सुंदर अक्षरों में अतुकांत कविता लिखने का प्रयास करें।


★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।
मेरे सारे ख्वाबों को हकीकत बना, जीवन रंगीन कर दिया।
मेरी दुनियां से गमों को मिटा कर, खुशियों से भर दिया।

मांगते रहते थे जन्मों से जिसका प्यार हम दिन और रात।
खुदा ने तुमको हमें देकर हमारी मन्नत को पूरा कर दिया।

हर पल मेरे साथ रहना ,हर दम मेरा साथ निभाते रहना।
तुम मेरे हो, सदियों से मेरे थे और मेरे ही बन कर रहना।

मेरी मुस्कुराहट हो, मुस्कुराहट की वजह बन कर रहना।
मेरे जीवन का आधार हो, मेरे जीवन के प्राण बन रहना।



 ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★

★ आज का विषय :- 'तुम मेरे हो' ❤️
इस विषय पर सुंदर अक्षरों में अतुकांत कविता लिखने का प्रयास करें।


★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।

★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'तुम मेरे हो' ❤️ इस विषय पर सुंदर अक्षरों में अतुकांत कविता लिखने का प्रयास करें। ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #प्रेमरंग #mukultiwari #तुम_मेरे_हो #टीम_राधेकृष्णा #अतुकांत_रचना