Nojoto: Largest Storytelling Platform

वफ़ा और बेवफाई की बहस से परे, मोहब्बत की उबड़ खाबड

वफ़ा और बेवफाई
की बहस से परे,
मोहब्बत की उबड़ खाबड़
तंग गालियों के
लंबे सफ़र के बाद
चाही अनचाही शिकवे शिकायतों
की लंबी फ़ेहरिस्त से रूबरू होते
इश्क़ की शाम ढल ही गई
वो खुश है इसलिये मैं भी खुश हूँ
फ़िर भी..
खबर है मुझे
गुज़रते वक़्त के साथ
विगत के मलिन होते पन्नो पर
जब नजर जाएगी
तो अफ़सोस ज़रूर होगा
उनको भी, और शायद मुझे भी
वज़ह बेशक जुदा जुदा हों

©हिमांशु Kulshreshtha
  ख़ुश है वो...

ख़ुश है वो... #कविता

171 Views