Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भाव के बिन ये लेखन है कुछ भी नहीँ साँस के

White भाव के बिन ये लेखन है  कुछ भी नहीँ 
साँस के बिन ये जीवन है कुछ भी नहीँ 
गर की  ना  मोहब्बत जो  है तूने सनम
सच  बताऊँ  कि  तूने  किया कुछ नहीँ 
प्रेम  अहसास  है , प्रेम  विश्वास  है....
दो  दिलों  को  जो जोड़े  ये वो आस है  
प्रेम में यार जीना ना है बिल्कुल  सरल 
आँसू पीके है हँसना न बिल्कुल  सरल 
मैंने  देखा  है  जो  वो  ही  बतला  रहा 
भाव जिय में हैं जो उनको जतला रहा 
देखकर   इक  रवानी  हँसी  आ  गयी
फिर  कोई  है  कहानी  मुझॆ  भा  गयी
आँख  में इक चमक ले के मैं बढ़ गया 
दिल  मेरा  था जो बेकल सुकूँ पा गया 
नाही मुझको पता यार क्या लिख गया 
भावनाओं  में  खुद वा  खुद  बह  गया 
भाव  के  यार  आगे  टिका कौन है....
भाव को जो ना समझे बस वही मौन है
मेरा  अपना  अजब  ही  फसाना  रहा 
ये  था  दिल ओ  तेरा  बस तेरा ही रहा

©ANOOP PANDEY
  #भाव 💚 Srishti Rana Kshitija Sweety mehta vineetapanchal Shilpa Yadav