Nojoto: Largest Storytelling Platform

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset एक तंग गली

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset एक तंग गली में खड़ी हूं 
जहां कोई मोड नहीं है 
वीरान इस गली की 
 कोई छोर भी नहीं है

छोड़ना था यह गली 
 चाहत थी निकलने की
कोशिश थी कहीं दूर जाने की
इस गली से बिछड़ने की

पर कदम किस ओर बढ़ाऊं 
कोई छोर भी तो नहीं है 
या फिर मोड लूं कदम किसी ओर 
पर यहां कोई मोड भी तो नहीं है

इस गली की दहलीज नहीं
न यहाँ कोई सहारा है
न कोई छोर, न कोई मोड 
हर तरफ बस किनारा ही किनारा है

©Sakshi #confused वीरान गली
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset एक तंग गली में खड़ी हूं 
जहां कोई मोड नहीं है 
वीरान इस गली की 
 कोई छोर भी नहीं है

छोड़ना था यह गली 
 चाहत थी निकलने की
कोशिश थी कहीं दूर जाने की
इस गली से बिछड़ने की

पर कदम किस ओर बढ़ाऊं 
कोई छोर भी तो नहीं है 
या फिर मोड लूं कदम किसी ओर 
पर यहां कोई मोड भी तो नहीं है

इस गली की दहलीज नहीं
न यहाँ कोई सहारा है
न कोई छोर, न कोई मोड 
हर तरफ बस किनारा ही किनारा है

©Sakshi #confused वीरान गली
sakshi4007219979183

Sakshi

New Creator
streak icon1