"जाना " हिंदी की सबसे भयावह क्रिया है जो जाते जाते छोड़ जाती है अनगिनत सवाल ,अनसुने जवाब ,मीठी यादें ,अलविदा कहने का दर्द । किसी के चले जाने से नादान मन आश्वस्त रहता है कि काश वो लौट आये बहाने ढूंढता है खुश होने या लोगों के सामने मुसुकाने के मगर अंदर ही अंदर भावनाए चोट पहुँचा रही होती है । उम्मीदों का सूरज ढलने का नाम नही लेता और तारों भरी स्याह रात उसे सोने नही देती । #yqbaba #yqdidi #jaana #kriya #umeed #andhera