White मेरे मुक्तक कविताओं में तुम्हारा इज़हार आता हैं खुदा के बाद लबों पर सिर्फ तुम्हारा नाम आता हैं जब भी याद करता हूं मैं तुम्हारी बिखरी यादों को उस रात ख्वाबों में भी तुम्हारा ही ख़्वाब आता हैं ©प्रतीक सिंघल 'प्रेमी' #mukatk #kavita #ijhar #labo #tumharanaam #bikhriyaadein #khwaab #yaadein शेरो शायरी शायरी लव शायरी हिंदी लव शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक