Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हैं अरमाँ कुछ हमारे, हैं तुम्हारे भी कुछ अर

White हैं अरमाँ कुछ हमारे, 
हैं तुम्हारे भी कुछ अरमाँ.. 
पूरी करनी दोनों कि ख्वाईशें, 
फिर अधूरी क्यूँ रह जाये सिर्फ मेरे अरमाँ... 
माना, ज़रूरी हैं तेरे सपने, 
पर मैं भी तो खास हूं उनमें... 
सोचना कभी जो मेरे होके, 
समझ आएँगी तब मेरी सारी तकलीफें......

©Anwesha Singh
  #goodnightimages #alone #Enjoy #LO√€